भारतीय बेरोजगार पार्टी की बैठक ईको गार्डेन में आज

0 505

- Advertisement -

ब्यूरो रिपोर्ट
भारतीय बेरोजगार पार्टी की बैठक आज
लखनऊ -लखनऊ के ईको गार्डेन आलमबाग में भारतीय बेरोजगार पार्टी की बैठक होगी ,जिसमें सभी आये हुए पदाधिकाारियो का स्वागत व सम्मान करते हुए, आने वाले चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। देश व प्रदेश में फैली बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर और देश में फैले जात पात की विडम्बना को लेकर सभी पदाधिकारी आपस में चर्चा करेंगे। मुख्य रूप से विपिन कुमार द्विवेदी (राष्ट्रीय अध्यक्ष),रंजना तिवारी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष),शरद कुमार राय (राष्ट्रीय महासचिव),ताबिस खान(प्रमुख सचिव),प्रदेश अध्यक्ष अंकित वर्मा आदि अनगिनत पदाधिकारी मौके पर पहुच कर कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे,और ईको गार्डेन में विशाल जनसभा का आयोजन होगा।