पेड़ से टकराकर खांई में गिरी कार, एक युवक की मौत, दुसरा साथी गम्भीर रूप से घायल

0 1,015

- Advertisement -

ब्यूरो रिपोर्ट 

रिपोर्टर -अतुल कुमार 

- Advertisement -

पेड़ से टकराकर खांई  में जा गिरी कार एक युवक की मौत, दुसरा साथी गम्भीर रूप से घायल

उन्नाव जिले के मौरावा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लउवा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, पेड़ में टक्कर लगने के बाद कार खांई में जा गिरी। दोनों साथी दवा के ही व्यवसाय  के सिलसिले से उन्नाव के  मौरावा थाना क्षेत्र  गये हुए थे। वापस आने पर मौरावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत  लउवा गांव के पास कार पेड़ से जा टकराई, ग्रामीणों की मदद से निगोहा के रहने  वाले हिमांशु तिवारी और साथी मयंक तिवारी को गाड़ी से बाहर निकाला गया, पता चलते ही घर वालों को सूचित किया, घर वालों को सूचना मिलते ही मौरावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लउवा गांव पहुंचे जहां  घटना देखकर घरवालों के पैर तले से मानो जमीन घिसक गयी हो , घरवाले आनन -फानन में दोनों घायलों को अस्पताल ले जा रहे थे, तभी हिमांशू (22) की मौत रास्ते में  हो गयी, वहीं साथी मंयक (21)को ट्रामा सेंटर  में भर्ती कराया गया जहां पर मंयक (21) की भी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं शव को पुलिस ने पंचनामा भर के पीएम के  लिए भेजवा दिया।