निगोहां के अहिनवार धाम मंदिर में एकल अभियान के तहत आचार्यों ने किया पहली बार वृक्षारोपण की शुरुआत

पेड़ हमारे लिए जीवन है, पेेेड़ लगाओ और पेड़ बचाओ के नारे के साथ वृक्षारोपण की शुरुआत की

0 499

- Advertisement -

ब्यूरो रिपोर्ट 

रिपोर्टर  -अरविन्द कुमार 

- Advertisement -

निगोहां के अहिनवार धाम के मंदिर में पहली बार एकल अभियान के तहत आचार्यों के द्वारा वृक्षारोपण का अभियान चलाया गया

लखनऊ निगोहां के अहिनवार धाम  मंदिर में एकल अभियान के तहत अहिनवार धाम में एकल विद्यालय के निगोहां अध्यक्ष रामसहाय सिंह और मंदिर के पुजारी लखना नन्द  दीप प्रज्वलित कर वृक्षारोपण का अभियान शुरू किया। जिसमें आज 30 गांव के आये हुए आचार्यों ने एक एक पेड़ लगाकर अभियान की शुरुआत की । निगोहां एकल विद्यालय के अध्यक्ष राम सहाय सिंह ने बताया कि जिन तीस गांव में एकल विद्यालय है वहाँ पर भी इसी तरह अभियान चलाकर पेड़ लगाए जायेंगे, प्राथमिक शिक्षा संच प्रमुख निगोहां के पदाधिकारी भाई लाल ने बताया कि इन तीस गांव के वृक्षारोपण का कार्य अक्टूबर तक पूर्ण रूप से कर दिया जाएगा। वहीं पर मौके मौजूद मंदिर के पुजारी लखना नन्द, और आचार्य गुलशन, रामपाल, छोटे लाल, और अघैया की आचार्य पूनम दीक्षित, मायादेवी, व शिव लली सभी आचार्य गणमान्य उपस्थिति रहे। सभी आचार्यों ने बीणा लिया कि इसी तरह से अपने गांवों में भी इसी तरह अभियान चलाकर वृक्षारोपण का कार्य करेंगे,और वहाँ पर मौजूद आचार्यों ने कहा कि हरे भरे पेड़ों का होना हमारे लिए ही हम सब का जीवन है। कहा कि( पेड़ लगाओ और पेड़ बचाओ)।’