मुठभेड़ में पच्चीस हजार का इनामी हुआ घायल तो दुसरा साथी हुआ गिरफ्तार

0 267

- Advertisement -

ब्यूरो रिपोर्ट 

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लग गई। पुलिस ने पकड़े गये  बदमाशों के पास से तमंचा कारतूस भी बरामद किया है,  घायल बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था। राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर 14 में मंगलवार देर रात पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में एक 25 हजार का एक बदमाश विक्की पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरे बदमाश  सुमित को पुलिस ने असलहे के साथ पकड़ लिया।

- Advertisement -

पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश विक्की ने बीते 6 जून को आशियाना इलाके में लूट के दौरान बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट को गोली मारी थी इसके साथ ही विक्की पर बरेली में लूट के कई मुकदमे भी दर्ज हैं पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 12 बोर का तमंचा एक 315 बोर का तमंचा चार जिंदा कारतूस और 3 कारतूस का खोखा भी बरामद किया है। घायल बदमाश विक्की लेखपाल कॉलोनी थाना फतेहगंज जिला बरेली का रहने वाला है, जबकि दूसरा अपराधी सुमित आशियाना थाना क्षेत्र का निवासी है।इस मामले में आईजी सुजीत पांडेय ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है।