निगोहां से बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओ का स्वागत

निगोहां के बस स्टॉप पर अमरनाथ के दर्शन पर जाने वाले श्रद्धालुओ में हिन्दू और मुस्लिम भाई चारे की मिशाल कायम किया।

0 233

- Advertisement -

ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ निगोहां से अमरनाथ यात्रा के लिए जत्था रवाना हुआ जिसका हिन्दू मुस्मिल दोनों समुदाय के लोगो ने स्वागत किया और यात्रा की शुभकामनाए दी अमरनाथ यात्रा के लिए गुरुवार को 17 लोगो का जत्था निगोहां बस स्टॉप से रवाना हुआ, जिसमे जलपान के साथ-साथ यात्री मनोज मिश्र, अभय दीक्षित, देवराज सिंह,नीरज, लल्लू,गिरधारी सहित सभी 17 यात्रियों का तिलक लगाकर और फूल मालाओ से स्वागत किया गया व बाबा बर्फानी की यात्रा की शुभकामनाएं दी गयी, हिन्दुओं के साथ-साथ मुस्लिम भाइयों ने भी स्वागत कर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल पेश की। व्यापर मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित ,अरविन्द तिवारी, मुकेश मिश्र, मोईन खान, मायाराम, नहुष संस्था के सदस्य योगेश बााजपेई और मोहम्मद चांद   बाबू ने बाबा अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओ का स्वागत किया।