अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौके पर ही हुई मौत और दो घायल

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर वालों को सूचित करते हुए उन्नाव जिला हॉस्पिटल में कराया भर्ती

0 400

- Advertisement -

ब्यूरो रिपोर्ट
रिपोर्टर -अतुल गिरी
उन्नाव जिला के हिलौली बछरावां मार्ग शगुन ढाबा के पास एक अज्ञात ट्रक ने दो पहिया में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दो पहिया सवार रामबरन की मौके पर ही मौत हो गई, सजीवन और शिव प्रसाद भी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिलौली बछरावां मार्ग पर स्थित शगुन ढाबा के पास शनिवार की रात लगभग 1:00 बजे रामबरन और शिव प्रसाद व सजीवन तीनों बाइक सवार मलिक मऊ निमंत्रण से वापस अपने घर उन्नाव मौरावा थाना क्षेत्र असरेंदा ग्राम सभा के मजरा द्रिपालगंज आ रहे थे, तभी एक अज्ञात ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी की रामबरन की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग शिवप्रसाद व सजीवन इस जोरदार टक्कर से छिटककर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर वालों को सूचित करते हुए, उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत सीरियस देख उन्नाव जिला हॉस्पिटल के डाक्टरों ने कानपुर जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। अभी तक सजीवन और शिवप्रसाद की हालत सीरियस बताई जा रही है तीनों युवक असरेंदा द्रिपालगंज के निवासी थे