कैंट इलाके में एक युवती की गला रेतकर हत्या से इलाके में फैली सनसनी

0 670

- Advertisement -

दिल्ली

दिल्ली: कैंट इलाके में मेजर की पत्नी की गला रेतकर हत्या

- Advertisement -

नई दिल्ली, 23 June 2018

दिल्ली छावनी में सेना के एक अफसर की पत्नी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई,उसकी लहूलुहान लाश छावनी क्षेत्र में मिलने से सनसनी फैल गई, सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली छावनी क्षेत्र बेहद संवेदनशील माना जाता है,ऐसे में हत्या की इस वारदात ने वहां के सुरक्षा इंतजामों पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

मृतका की पहचान शैलजा के रूप में हुई है. उनके पति सेना में मेजर के पद पर तैनात हैं।प्राप्त जानकारी मुताबिक शैलजा शनिवार की सुबह 10 बजे आर्मी के बेस अस्पताल में आर्मी की गाड़ी से ही फिजीयोथैरेपी कराने आई थीं। इसके बाद करीब 1 बजकर 28 मिनट पर दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास वरार स्केयर में सड़क पर शैलजा की लहूलुहान लाश मिली। घटना के करीब 4 घंटे बाद मृतक शैलजा के पति नारायणा थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत लेकर पहुंचे थे। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा, पुलिस के मुताबिक शैलजा का कत्ल गला रेतकर किया गया है,बहरहाल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कातिल की तलाश में जुट गई है।